Nov 28, 2022
शनि 17 जनवरी 2023 में अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। पूरे 30 साल बाद शनि इस राशि में दोबारा से गोचर करने जा रहे हैं।
Credit: Times Now Digital
क्योंकि शनि अपनी स्वराशि में प्रवेश करने जा रहे हैं इसलिए ये गोचर बेहद खास रहेगा। कई राशियों की किस्मत चमकाने का काम करेगा।
Credit: Times Now Digital
शनि के गोचर से मिथुन, तुला और धनु वालों को लाभ मिलेगा। क्योंकि ये तीनों ही राशियां शनि की दशा से मुक्त हो जाएंगी।
Credit: Times Now Digital
2023 में शनि इस राशि वालों को शुभ परिणाम देंगे। आपको शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कई अटके हुए काम पूरे होने की संभावना है।
Credit: Times Now Digital
शनि ढैय्या से मुक्ति पाते ही इस राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी। आर्थिक स्थिति में शानदार सुधार होगा। धन कमाने के कई अवसर हाथ लगेंगे। परिवार वालों का साथ मिलेगा।
Credit: Times Now Digital
इस राशि के जातक शनि साढ़े साती से मुक्त हो जायेंगे। जिससे आपको जीवन के हर मोर्चे पर सफलता मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी। जो भी काम शनि की वजह से अटके थे वो पूरे होंगे।
Credit: Times Now Digital
नये साल में कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को शनि से संभलकर रहना होगा क्योंकि इन तीनों ही राशियों पर शनि की नजर बनी रहेगी।
Credit: Times Now Digital
17 जनवरी 2023 से कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी जो 29 मार्च 2025 तक बनी रहेगी।
Credit: Times Now Digital
नये साल में मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मकर और कुंभ वालों पर ये दशा बनी रहेगी।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स