Apr 26, 2025

गौरी खान की कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग, पति को राजा बनाती है ऐसी कुंडली

Laveena Sharma

​साधारण परिवार में जन्म​

शाहरुख खान भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। एक साधारण से परिवार में जन्म लेने वाला शख्स इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करेगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो।

Credit: instagram/Gaurikhan

Surya Grahan 2025

​गौरी खान का योगदान​

अगर शाहरुख खान के सफल जीवन की बात करें तो इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी खान की शक्तिशाली कुंडली का भी बड़ा योगदान है।

Credit: instagram/Gaurikhan

​बड़े ज्योतिषीय ने कही ये बात​

इस बारे में प्रसिद्ध ज्योतिषी संजय अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गौरी खान की कुंडली धनु लगान और धनु राशि की है। वहीं चंद्रमा इनके लगन में ही विराजमान है।

Credit: instagram/Gaurikhan

​पंच महापुरुष राजयोग​

धनु अग्नि तत्व की राशि है तो वहीं शाहरुख की राशि सिंह भी अग्नि तत्व में ही आती है। वहीं सप्तम भाव के मालिक बुध गौरी खान की कुंडली के दशम भाव में उच्च के होकर बैठे हैं। जो पंच महापुरुष राजयोग बना रहे हैं।

Credit: instagram/Gaurikhan

You may also like

नीलम पहनते हैं ये बॉलीवुड सितारे, करियर ...
इस मूलांक में जन्मे बच्चे होते हैं महत्व...

​ग्रहों की स्थिति​

गौरी खान की कुंडली के भाग्येश, दशमेश और बुध की दोनो राशि सप्तमेश और दशमेश में उसी केंद्र में मौजूद है।

Credit: instagram/Gaurikhan

​शाहरुख के लिए लकी​

ज्योतिष अनुसार ग्रहों का ऐसा योग दि��ाता है कि इस व्यक्ति की शादी जिस भी इंसान से होगी वो जीवन में खूब नाम और पैसा कमाएगा।

Credit: instagram/Gaurikhan

​राजा बनाने की ताकत​

ऐसी कुंडली एक सामान्य इंसान को भी राजा बनाने की ताकत रखती है। ऐसी कुंडली जिस लड़की की होती है उसका पार्टनर समाज में खूब नाम कमाता है।

Credit: instagram/Gaurikhan

​सफलता का कारण​

गौरी खान का भाग्य शाहरुख खान को काफी सपोर्ट कर रहा है। आज किंग खान जो भी हैं उसमें उनकी पत्नी गौरी खान के ग्रह-नक्षत्रों की खास भूमिका है।

Credit: instagram/Gaurikhan

​​नवम पंचम त्रिकोण​

गौरी खान की कुंडली के पंचम भाव के मालिक मंगल भाग्य भाव में हैं। जिससे यहां पर एक और नवम पंचम त्रिकोण राजयोग भी बना हुआ है।

Credit: instagram/Gaurikhan

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीलम पहनते हैं ये बॉलीवुड सितारे, करियर समेत इन चीजों को मुट्ठी में करता है ये रत्न

ऐसी और स्टोरीज देखें