Jul 26, 2024
सावन शिवरात्रि पर जल कब चढ़ेगा?
Laveena Sharmaइस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को मनाई जाएगी।
Sawan Shivratri Jal Timeसावन शिवरात्रि पर कावड़िए शिवलिंग पर कावड़ जल चढ़ाते हैं।
बता दें शिवरात्रि का दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है।
शिवरात्रि पर कावड़ जल पूरे दिन चढ़ाया जा सकता है।
जल चढ़ाने के सबसे शुभ मुहूर्त की बात करें तो वो दोपहर 3 बजकर 26 मिनट के बाद शुरू होगा।
शिवरात्रि पर शिव पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12 बजकर 6 मिनट से रात 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।
शिवरात्रि पर अभिजित मुहूर्त 12:00 PM से 12:54 PM तक रहेगा।
शिवरात्रि पर प्रदोष काल समय 07:11 PM से 08:14 PM तक रहेगा।
शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग 10:59 AM से 05:44 AM, अगस्त 03 तक रहेगा।
Thanks For Reading!
Next: बुरे समय में काम आती है चाणक्य की ये बातें, शुरू हो जाते हैं अच्छे दिन
Find out More