Dec 16, 2022
By: लवीना शर्माशनि साढ़े साती शनि की पूरे साढ़े सात साल तक चलने वाली महादशा को कहते हैं। ये अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी।
दरअसल शनि साढ़े साती के दौरान शनि लोगों को उनके कर्मों का फल देते हैं। जिनके कर्म अच्छे होंगे और कुंडली में शनि मजबूत होंगे उन्हें इस दौरान अच्छे परिणाम मिलेंगे वहीं जिनके कर्म खराब होंगे और शनि कमजोर होंगे उन्हें बेहद अशुभ फल प्राप्त होंगे।
फिलहाल मकर, धनु और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। नए साल से मीन जातकों पर भी शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी।
17 जनवरी 2023 में शनि जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तब धनु जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी।
नए साल में मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी।
नए साल में मीन जातकों पर साढ़े साती का पहला चरण रहेगा, कुंभ वालों पर दूसरा चरण तो मकर वालों पर आखिरी चरण रहेगा।
शनि देव की सच्चे मन से अराधना करें। हर शनिवार शनि चालीसा के साथ हनुमान चालीसा पढ़ें। शनिवार को जरूरतमंदों को दान जरूर करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स