Jun 27, 2024

अमीर लोग घर की इस दिशा में रखते हैं कूड़े की बाल्टी, तभी तो धन-धान्य की कभी नहीं होती कमी

Laveena Sharma

यहां नहीं रखनी चाहिए कूड़े की बाल्टी

​अधिकतर लोग अपने घर की रसोई में या फिर मुख्य द्वार पर कूड़े की बाल्टी रख देते हैं। जो बिल्कुल सही नहीं है।

Credit: canva

July Born People

गलत दिशा में रखने से हो सकता है नुकसान

वास्तु अनुसार अगर कूड़े की बाल्टी गलत दिशा में रख दी जाए तो इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: canva

July Numerology

वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं नियम

वास्तु शास्त्र में कूड़े की बाल्टी को लेकर भी कुछ नियम बताए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।

Credit: canva

इस दिशा में रखने से होती है धन हानि

वास्तु अनुसार कूड़े की बाल्टी कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे धन हानि के योग बनते हैं।

Credit: canva

इस दिशा में रखने से मेहनत का नहीं मिलता फल

कूड़े की बाल्टी दक्षिण पूर्व दिशा में भी रखने से बचना चाहिए। इससे मेहनत का फल नहीं मिल पाता।

Credit: canva

इस दिशा में रखने से करियर में होती है परेशानी

कूड़े की बाल्टी उत्तर और पश्चिम दिशा में भी रखना अशुभ माना जाता है। क्योंकि इससे करियर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Credit: canva

इस दिशा में डस्टबिन रखना सबसे अच्छा

कूड़े की बाल्टी रखने की सबसे सही दिशा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम मानी गई है। क्योंकि ये दिशाएं विसर्जन के लिए उचित मानी गई हैं।

Credit: canva

घर के बाहर कभी न रखें

​वास्तु अनुसार कूड़े की बाल्टी को घर के बाहर नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। साथ ही इसे ढककर ही रखें।​

Credit: canva

किचन में भी भूलकर न रखें

किचन में भी कूड़े की बाल्टी कभी नहीं रखनी चाहिए। इससे सुख-समृद्धि में कमी आती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इस चमत्कारी रत्न को धारण करने से बंद किस्मत का खुल जाता है ताला, जल्द मिलती है तरक्की