Mar 11, 2024
अमीरों के घर में होता है ऐसा पायदान, धन को करता है आकर्षित
Laveena Sharmaवास्तु की मानें तो घर में पायदान रखते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
क्योंकि पायदान का घर की सुख-समृद्धि में बड़ा योगदान होता है।
पायदान का कपड़ा रेशम, कपास और प्राकृतिक फाइबर से बना हुआ होना चाहिए।
क्योंकि इस कपड़े का पायदान मुख्य द्वार पर रखने से आपके घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है।
पायदान को समय-समय पर बदलते रहे और भाग्य का स्वागत करने के लिए इसे सदैव साफ रखें।
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर रखे गए डोरमैट का आकार आयताकार होना चाहिए।
इस आकार का पायदान रखने से घर में सदैव खुशियां बनी रहती हैं।
नकारात्मकता दूर करने के लिए पायदान के नीचे काले कपड़े में थोड़ा कपूर बांधकर जरूर रखें।
घर का मुख्य दरवाजा अगर पूर्व दिशा में हो तो पायदन का रंग हल्का होना चाहिए। ये शुभ होता है।
Thanks For Reading!
Next: इस मूलांक के लोगों में होती है नोट छापने की काबिलियत, करोड़ों में करते हैं बात
Find out More