Jun 23, 2024

धनवान लोग इस दिशा में बनवाते हैं अपना मंदिर, तभी तो हर काम में मिलती है सफलता

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत ही खास महत्व है।

Credit: Social

बुधादित्य राजयोग

वास्तु के अनुसार घर में मंदिर या पूजा कक्ष बनाना चाहिए।

Credit: Social

ईशान कोण या उत्‍तर पूर्व दिशा में घर का मंदिर बनवाना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Credit: Social

इस दिशा में मंदिर रखते हैं तो आपकी किस्मत के सितारे चमक सकती है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि मंदिर में भगवान का मुख पश्चिम की ओर होना चाहिए।

Credit: Social

मंदिर में दीपक हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखकर जलाना चाहिए।

Credit: Social

मंदिर में दक्षिण दिशा में भूलकर भी दीपक नहीं जलाना चाहिए। ये दिशा यमराज की मानी जाती है।

Credit: Social

घर में पूजा करते समय पूजा करने वाले का मुख पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

घर के मंदिर में प्रतिदिन सुबह और शाम को अगरबत्ती और दीपक जरूर जलाना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: सूर्य सा तेज लेकर जन्म लेते हैं इस तारीख के जन्मे लोग, खूब कमाते हैं पैसा