Jan 15, 2023
By: Laveena Sharmaनागमणि को शायद की किसी न देखा हो लेकिन किस्से कहानियों में इसका जिक्र सुनने को मिल ही जाता है।
Credit: iStock
कई धारावाहिक में ऐसा दिखाया जाता है कि नागमणि इच्छाधारी नागिन के पास होती है। लेकिन इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। ये सिर्फ एक कल्पना है।
Credit: google
भले ही नागमणि सांप को कल्पना करार दिया जाता हो लेकिन वृहत्ससंहिता में नागमणि के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई गई हैं। इसके अनुसार संसार में मणिधारी नाग मौजूद हैं।
Credit: google
नागमणि या सर्पमणि इन विशेष तरह के नागों के सिर पर मौजूद होती है। ऐसा नागों का मिलना दुर्लभ है। इसलिए मणिधारी नागों के न होने की बात कही जाती है।
Credit: iStock
हालांकि इस बात को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि नागमणि में इतनी चमक होती है कि वो जहां रखी होती है वहां आस-पास खूब रोशनी फैल जाती है।
Credit: iStock
ऐसा माना जाता है कि नागमणि अन्य मणियों से अधिक प्रभावशाली और अलौकिक होती है। ये मणि जिसके पास होती है उस पर विष का प्रभाव नहीं होता है और ऐसे लोग हमेशा रोग मुक्त रहते हैं।
Credit: iStock
वराहमिहिर बताते हैं कि जिस राजा के पास ये मणि होती थी, वो शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है। उनके राज्यों की जनता हमेशा खुश रहती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!