क्या सच में होती है नागमणि?

Jan 15, 2023

By: Laveena Sharma

नागमणि के बारे में

नागमणि को शायद की किसी न देखा हो लेकिन किस्से कहानियों में इसका जिक्र सुनने को मिल ही जाता है।

Credit: iStock

क्या इच्छाधारी नागिन के पास होती है नागमणि?

कई धारावाहिक में ऐसा दिखाया जाता है कि नागमणि इच्छाधारी नागिन के पास होती है। लेकिन इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। ये सिर्फ एक कल्पना है।

Credit: google

क्या सच में हैं मणिधारी नाग?

भले ही नागमणि सांप को कल्पना करार दिया जाता हो लेकिन वृहत्ससंह‌िता में नागमण‌ि के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई गई हैं। इसके अनुसार संसार में मण‌िधारी नाग मौजूद हैं।

Credit: google

ऐसे नागों का मिलना होता है दुर्लभ

नागमणि या सर्पमणि इन विशेष तरह के नागों के सिर पर मौजूद होती है। ऐसा नागों का मिलना दुर्लभ है। इसलिए मणिधारी नागों के न होने की बात कही जाती है।

Credit: iStock

कैसी होती है नागमणि?

हालांकि इस बात को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि नागमणि में इतनी चमक होती है कि वो जहां रखी होती है वहां आस-पास खूब रोशनी फैल जाती है।

Credit: iStock

अलौक‌िक होती है नागमणि

ऐसा माना जाता है कि नागमण‌ि अन्य म‌ण‌ियों से अध‌िक प्रभावशाली और अलौक‌िक होती है। ये मण‌ि ज‌िसके पास होती है उस पर व‌िष का प्रभाव नहीं होता है और ऐसे लोग हमेशा रोग मुक्त रहते हैं।

Credit: iStock

शत्रुओं पर दिलाती है विजय

वराहम‌िह‌िर बताते हैं क‌ि ज‌िस राजा के पास ये मण‌ि होती थी, वो शत्रुओं पर व‌िजय प्राप्त करता है। उनके राज्यों की जनता हमेशा खुश रहती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 2023 में इन 3 राशियों को शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति!

Find out More