Aug 17, 2023

​हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।

Jayanti Jha

​रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है।

Credit: i-stock

शास्त्रों के अनुसार राखी की थाल में पूजा की सभी सामग्री होनी चाहिए।

Credit: i-stock

​राखी की थाली में रक्षा सूत्र को ध्यान से रखें।

Credit: i-stock

मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय नारियल का प्रयोग करें।

Credit: i-stock

राखी बांधते समय भाई की आरती उतारें, इसलिए अपनी थाली में दीपक जरूर रखें।

Credit: i-stock

राखी की थाली बिना मिठाई के अधूरी होती है। भाई का मुंह मिठा करने के लिए मिठाई रखें।

Credit: i-stock

गंगाजल भरा कलश थाली में जरूर रखें।

Credit: i-stock

इस दिन अपने भाई के माथे पर अक्षत से तिलक करें।

Credit: i-stock

चंदन बेहद पवित्र माना जाता है इसलिए रक्षाबंधन की थाली में चंदन जरूर रखें।

Credit: i-stock

Thanks For Reading!

Next: Turtle Ring: कछुए की अंगूठी पहनने के फायदे, इन राशियों को करती है सूट