Aug 17, 2023
हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।
Jayanti Jhaरक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है।
शास्त्रों के अनुसार राखी की थाल में पूजा की सभी सामग्री होनी चाहिए।
राखी की थाली में रक्षा सूत्र को ध्यान से रखें।
मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय नारियल का प्रयोग करें।
राखी बांधते समय भाई की आरती उतारें, इसलिए अपनी थाली में दीपक जरूर रखें।
राखी की थाली बिना मिठाई के अधूरी होती है। भाई का मुंह मिठा करने के लिए मिठाई रखें।
गंगाजल भरा कलश थाली में जरूर रखें।
इस दिन अपने भाई के माथे पर अक्षत से तिलक करें।
चंदन बेहद पवित्र माना जाता है इसलिए रक्षाबंधन की थाली में चंदन जरूर रखें।
Thanks For Reading!
Next: Turtle Ring: कछुए की अंगूठी पहनने के फायदे, इन राशियों को करती है सूट
Find out More