By: Jayanti Jha

Pukhraj: भूलकर भी ये लोग ना करें पुखराज धारण, हो सकती है धन की हानि

Oct 12, 2023

​रत्न शास्त्र ​

रत्न शास्त्र के अनुसार पुखराज को गुरु बृहस्पति का रत्न माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता वो इसे धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

हर किसी को पुखराज रत्न धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि हर राशि पर इसका असर अलग-अलग होता है।

Credit: Social

​पुखराज रत्न​

रत्न शास्त्र के अनुसार वृषभ, मिथुन, तुला और मकर राशि के जातकों को पुखराज रत्न धारण नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

​एक्सपर्ट की सलाह​

इन राशि के जातकों ने अगर बिना एक्सपर्ट की सलाह के पुखराज रत्न धारण किया, तो उन्हें भूमि, मकान की हानि हो सकती है।

Credit: Social

​गुरु बृहस्पति​

​अगर आपकी कुंडली में गुरु बृहस्पति चौथे, सातवें या फिर दसवें भाव में है तो पुखराज धारण करने से पहले ज्योतिष सलाह लें।​

Credit: Social

पुखराज के साथ कभी भी हीरा और नीलम रत्न धारण नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

​धनु लग्न​

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में धनु लग्न में गुरु है, तो पुखराज रत्न हाथों में नहीं गले में धारण करना चाहिए।

Credit: Social

दो, सात और दसवें लग्न वाले लोग भी इस रत्न को धारण करने से बचें।

Credit: Social

इस रत्न को गुरुवार के दिन धारण करने की सलाह दी जाती है।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नवरात्रि के नौ दिन पहनें ये नौ रंग, खूब बरसेगी माता रानी की कृपा

ऐसी और स्टोरीज देखें