पूजा के आसन को लेकर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
लवीना शर्मा
May 25, 2023
पूजा हमेशा आसन पर बैठकर करनी चाहिए क्योंकि बिना आसन के की गई पूजा फलित नहीं होती।
Credit: iStock
आसन के रंग की बात करें तो ये नारंगी या लाल होना चाहिए।
Credit: iStock
पूजा ऊन, कंबल या कुशा के आसन पर बैठकर करनी चाहिए।
Credit: iStock
दरी, चटाई या पटरी को आसन के रूप में कभी प्रयोग न करें।
Credit: iStock
बांस के आसन पर पूजा न करें। इससे दरिद्रता आती है।
Credit: iStock
पत्थर पर बैठकर पूजा न करें इससे शारीरिक रोग बढ़ता है।
Credit: iStock
लकड़ी पर बैठकर पूजा न करें इससे दुर्भाग्य बढ़ता है।
Credit: iStock
पूजा के बाद आसन के नीचे थोड़ा जल छोड़कर आसन छोड़ना चाहिए।
Credit: iStock
आसन को गंदे हाथों से न छुएं इससे आसन अशुद्ध हो जाता है जिससे पूजा खंडित होती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस दिशा में भूलकर भी न टांगें घड़ी, होगा ये नुकसान
ऐसी और स्टोरीज देखें