Jul 17, 2023

BY: लवीना शर्मा

Priyanka Chopra इस मूलांक की हैं जातक, अकूत धन-संपत्ति के मालिक होते हैं ऐसे लोग

प्रियंका चोपड़ा का जन्मदिन

प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाती हैं। जिन लोगों का जन्म 18 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 माना जाता है।

Credit: priyanka-chopra-instagram

मूलांक 9 की जातक हैं प्रियंका चोपड़ा

मूलांक 9 के लोगों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। ये लोग साहसी, ऊर्जावान और मजबूत होते हैं।

Credit: priyanka-chopra-instagram

ऐसे लोग अकूत धन-संपत्ति के होते हैं मालिक

मूलांक 9 वालों के पास जमीन-जायदाद काफी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका स्वामी मंगल भूमि का कारक होता है।

Credit: priyanka-chopra-instagram

कभी नहीं घबराते ऐसे लोग

जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न आ जाए ये लोग कभी नहीं घबराते हैं। हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं।

Credit: priyanka-chopra-instagram

अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के होते हैं पक्के

मूलांक 9 के जातक अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं। जिस काम को करने की सोच लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।

Credit: priyanka-chopra-instagram

ऐसी होती है लव लाइफ

लव लाइफ इनकी सामान्य ही रहती है। गुस्से के कारण इनके प्रेम संबंधों को टूटते हुए देखा गया है।

Credit: priyanka-chopra-instagram

जोखिम भरे कार्यों को करने में माहिर

मूलांक 9 के जातक जोखिम लेने से कभी नहीं घबराते। इसलिए इन्हें इस तरह के कार्यों से खूब लाभ भी मिलता है।

Credit: priyanka-chopra-instagram

गुस्सा होता है काफी तेज

मूलांक 9 वाले वैसे तो हंसमुख स्वभाव के होते हैं लेकिन गुस्सा भी हमेशा इनकी नाक पर रहता है। ये गुस्से में किसी की नहीं सुनते।

Credit: priyanka-chopra-instagram

आर्थिक स्थिति रहती है बढ़िया

मूलांक 9 वालों के जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। इसका मुख्य कारण है इनके पास खूब जमीन-जायदाद का होना।

Credit: priyanka-chopra-instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये 7 संकेत बदल देते हैं जिंदगी, अपने आप आता है पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें