Feb 24, 2024

Premanand Maharaj : प्रेमानंद जी महाराज से जानें कैसे मिलता है कर्मों का फल

Jayanti Jha

प्रेमानंद जी महाराज के विचार आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

Credit: Social

​​प्रेमानंद महाराज​

​व्यक्ति को जीवन में सही राह पर चलने के लिए प्रेमानंद महाराज के ये विचार उन्हें खूब प्रेरित करते हैं।​

Credit: Social

​प्रेमानंद जी महाराज​

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति अगर थोड़ी देर पूजा पाठ कर के आरती करता है फिर थोड़ी देर बाद दूसरों के साथ छल, कपट, गंदी भावनाएं, गंदे आचरण करता है तो यह सही नहीं है।

Credit: Social

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा बु्रे कर्म ही मनुष्य को नरक की ओर धकलते हैं।

Credit: Social

किसी के साथ गलत करके अगर आप पूजा पाठ करते हैं तो ऐसी पूजा किसी काम की नहीं होती है।

Credit: Social

जिसका चरित्र ठीक नहीं है, वह कभी सुखी नहीं हो पाएगा।

Credit: Social

​​कर्म ​

​कोई व्यक्ति तुम्हें दु:ख नहीं देता बल्कि तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दु:ख के रूप में प्राप्त होते हैं।​

Credit: Social

सभी समस्याओं से निपटने का एक मात्रा उपाय प्रभु को अपना वास्तविक मान लेना है।

Credit: Social

प्रभु से ही हमें सच्चा प्रेम प्राप्त होता है, किसी व्यक्ति से क्या होगा।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: जीवनसाथी का हमेशा साथ निभाते हैं इस मूलांक के लोग,खूब लुटाते हैं प्यार