Feb 25, 2024

Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद जी से जानिए मोटिवेशन देना पाप है या पुण्य

Jayanti Jha

​राधा निकुंज आश्रम​

​वृंदावन के रमणेरती मार्ग पर राधा निकुंज आश्रम में रहने वाले स्वामी प्रेमानंद की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जाती है।​

Credit: Social

संत प्रेमानंद जी से भक्त में पूछा क्या मोटिवेशन देना सही है या गलत।

Credit: Social

​जीवनयापन करने के लिए ​

इस बात का उत्तर देते हुए स्वामी जी ने कहा जीवनयापन करने के लिए जो भी किया जाएगा वो गलत नहीं है।

Credit: Social

​ गलत अचारण ना करें​

उन्होंने ने ये भी कहा कि गलत अचारण ना करें। उसके अलावा हम जीवन जीने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

Credit: Social

​जीवन जी क्यों रहे हैं ​

उन्होंने कह कि जीवन जी क्यों रहे हैं अगर इसका उत्तर मिल जाता है तो सही मोटिवेशन आ जाता है।

Credit: Social

​ईश्वर प्राप्ति के लिए​

इसके साथ ही कहते हैं कि हम जीवन ईश्वर प्राप्ति के लिए जी रहे हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम हमेशा इसी कर्म बंधन में बंधें रह जाएंगे।

Credit: Social

​मोटिवेशन देना बंद ​

उन्होंने कहा कि यदि यूटूब पर मोटिवेशन देना बंद हो जाए तो आप में वो क्षमता हो कि आप खुद को मोटिवेट कर सकें।

Credit: Social

​शास्त्र का पालन​

महाराज जी ने कहा कि शास्त्र का पालन करने से पुण्य होता है और शास्त्र विरुद्ध आचरण करने से पाप होता है।

Credit: Social

महाराज जी ने कहा यूटूब पर मोटिवेशन देना कोई पुण्य का काम नहीं होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: बहुत ही मिलनसार होते हैं इस मूलांक के लोग, खुल के जीते हैं जिदंगी