Jul 23, 2023
घर के मुख्य द्वार पर ऐसे रखें पायदान, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि
लवीना शर्मा
अगर घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है तो यहां सफेद, पीला और क्रीम रंग का पायदान रखें।
Credit: iStock
अगर प्रवेश द्वार पश्चिम दिशा में है तो नीले, सफेद और हरे रंग का पायदान रखना चाहिए।
Credit: iStock
अगर उत्तर दिशा में है मुख्य द्वार तो हरा, सफेद, पीला या क्रीम रंग का पायदान रखें।
Credit: iStock
दक्षिण दिशा में अगर मुख्य द्वार है तो पायदान गुलाबी, लाल, सफेद या हरे रंग का रखें।
Credit: iStock
घर के मुख्य द्वार पर आयताकार और अंडाकार आकार का पायदान रखना सबसे शुभ माना जाता है।
Credit: iStock
पायदान रेशम, कपास, ऊन और प्राकृतिक फाइबर का होना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है।
Credit: iStock
पायदान के ऊपर जूते-चप्पल न रखें। इसे समय-समय पर साफ करते रहें।
Credit: iStock
प्रवेश द्वार पर रखे मैट के पास हरे रंग के पेड़-पौधे लगाने चाहिए।
Credit: iStock
अगर घर के मुख्य द्वार का फर्श कहीं से टूटा हुआ है तो वहां पायदान रखें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शनि साढ़े साती की चपेट में हैं ये 10 फिल्मी सितारें, 2025 तक का समय भारी
ऐसी और स्टोरीज देखें