Jul 15, 2024

मेन गेट पर रखें इस रंग का पायदान, घर आएंगी मां लक्ष्मी

Jayanti Jha

पूर्व दिशा के लिए सफेद, पीला रंग का पायदान रखना शुभ होता है।

Credit: Social

नीला रंग

आर्थिक स्थिति को पहले से भी ज्यादा बेहतर करने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में हल्के नीले रंग का डोरमेट रखें।

Credit: Social

पूर्व दिशा में आप किसी भी हल्के रंग का पायदान रख सकते हैं।

Credit: Social

आयताकार पायदान स्थिरता और सुरक्षा के संकेत माना जाता है।

Credit: Social

​दक्षिण दिशा ​

घर का प्रवेश द्वार दक्षिण दिशा में हो तो ऐसी स्थिति में गुलाबी, लाल, सफेद रंग का पायदान रख सकते हैं।

Credit: Social

घर के मुख्य द्वार पर हमेशा आयताकार डोरमेट रखना चाहिए।

Credit: Social

इस दिशा को प्रकाश की दिशा कहते हैं क्योंकि इधर से ही सूरज उगता है।

Credit: Social

अंडाकार या आयताकार पायदान धन को आकर्षित करने में मदद करता है।

Credit: Social

पीले और क्रीम कलर के डोरमेट रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: साप्ताहिक टैरो राशिफल (15 से 21 जुलाई 2024)