Sep 29, 2023
हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष का आरंभ हो जाता है।
Credit: Social
Credit: Social
मान्यता के अनुसार यदि आपको सपने में पितर दिखाई देते हैं तो इसका मतलब उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है।
Credit: Social
पितृपक्ष के दौरान यदि आपके सपने में पूर्वज आशीर्वाद देते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब आपके पूर्वज आपसे खुश हैं ।
Credit: Social
यदि सपने में आपको पूर्वज शांत मुद्रा में दिखाई दें तो ये इस बात का संकेत है कि वे आपसे संतुष्ट हैं।
Credit: Social
यदि सपने में आपके पूर्वज आपसे नाराज दिखें तो आपको पितृ पक्ष ही नहीं हर अमावास्या पर भी तर्पण और श्राद्ध क्रिया करनी चाहिए।
Credit: Social
Credit: Social
Credit: Social
यदि आपके सपने में आपके पूर्वज चुपचाप बैठे हों अथवा आपसे कुछ मांग रहे हैं तो इसका मतलब ये होता है कि वो आपके से खुश नहीं हैं।
Credit: Social
Thanks For Reading!