Pinky Finger और Ring Finger से जानें कौन कैसा है?

Dec 22, 2022

By: लवीना शर्मा

कैसे करें लोगों की पहचान?

सामुद्रिक शास्त्र में कई ऐसे तरीके बताए जाते हैं जिनसें आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगा सकते हैं।

Credit: iStock

हाथ की उंगलियों से करें पहचान

किसी भी व्यक्ति की हाथ की उंगलियां देखकर आप उसके बारे में काफी कुछ पता लगा सकते हैं।

Credit: iStock

जब Pinky Finger हो लंबी

यदि हाथ की सबसे छोटी उंगली बराबर वाली उंगली के पहले पोर से लंबी हो तो व्यक्ति संवेदनशील और भावुक होता है। ये दूसरों का काफी सम्मान करता है।

Credit: iStock

जब Pinky Finger हो छोटी

जब छोटी उंगली बराबर वाली उंगली के पहले पोर तक न पहुंच पाये तो ऐसा व्यक्ति अच्छा श्रोता होता है। ये दूसरों की परेशानियों को अच्छे से समझता है। परोपकारी कार्य करने वाला होता है।

Credit: iStock

जब Pinky Finger हो ऐसी

जब हाथ की सबसे छोटी उंगली की उसकी बराबर वाली उंगली के पहले पोर तक लंबाई होती है तो ऐसा व्यक्ति शांत स्वभाव का होता है। ये भीड़ में भी अपनी अलग पहचान बना लेता है।

Credit: iStock

Ring Finger हो लंबी

जब रिंग फिंगर हाथ की बीच वाली उंगली से छोटी और तर्जनी उंगली से लंबी होती है तो ऐसे व्यक्ति में दया, प्रेम और स्नेह आदि गुण होते हैं। ऐसा व्यक्ति समाज में मान-सम्मान प्राप्त करता है।

Credit: iStock

Ring Finger मध्यमा उंगली के हो बराबार

यदि रिंग फिंगर हाथ की बीच वाली उंगली के बराबर पहुंच जाए तो ऐसा व्यक्ति थोड़ा स्वार्थी होता है। ये अपने फायदे के लिए दूसरों का नुकसान तक करना सकता है।

Credit: iStock

यदि Ring Finger हो ऐसी

यदि रिंग फिंगर छोटी उंगली की तरफ झुकी हो तो ऐसा व्यक्ति बिजनेस में खूब लाभ कमाता है।

Credit: iStock

यदि Ring Finger हो सीधी

यदि रिंग फिंगर सीधी हो तो ऐसा व्यक्ति काफी सम्मानित होता है। समाज और परिवार में इनके संबंध अच्छे होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कपूर से जुड़े ये अचूक उपाय, हर समस्या का करेंगे समाधान!

ऐसी और स्टोरीज देखें