Dec 22, 2022
By: लवीना शर्मासामुद्रिक शास्त्र में कई ऐसे तरीके बताए जाते हैं जिनसें आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगा सकते हैं।
किसी भी व्यक्ति की हाथ की उंगलियां देखकर आप उसके बारे में काफी कुछ पता लगा सकते हैं।
यदि हाथ की सबसे छोटी उंगली बराबर वाली उंगली के पहले पोर से लंबी हो तो व्यक्ति संवेदनशील और भावुक होता है। ये दूसरों का काफी सम्मान करता है।
जब छोटी उंगली बराबर वाली उंगली के पहले पोर तक न पहुंच पाये तो ऐसा व्यक्ति अच्छा श्रोता होता है। ये दूसरों की परेशानियों को अच्छे से समझता है। परोपकारी कार्य करने वाला होता है।
जब हाथ की सबसे छोटी उंगली की उसकी बराबर वाली उंगली के पहले पोर तक लंबाई होती है तो ऐसा व्यक्ति शांत स्वभाव का होता है। ये भीड़ में भी अपनी अलग पहचान बना लेता है।
जब रिंग फिंगर हाथ की बीच वाली उंगली से छोटी और तर्जनी उंगली से लंबी होती है तो ऐसे व्यक्ति में दया, प्रेम और स्नेह आदि गुण होते हैं। ऐसा व्यक्ति समाज में मान-सम्मान प्राप्त करता है।
यदि रिंग फिंगर हाथ की बीच वाली उंगली के बराबर पहुंच जाए तो ऐसा व्यक्ति थोड़ा स्वार्थी होता है। ये अपने फायदे के लिए दूसरों का नुकसान तक करना सकता है।
यदि रिंग फिंगर छोटी उंगली की तरफ झुकी हो तो ऐसा व्यक्ति बिजनेस में खूब लाभ कमाता है।
यदि रिंग फिंगर सीधी हो तो ऐसा व्यक्ति काफी सम्मानित होता है। समाज और परिवार में इनके संबंध अच्छे होते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स