Jul 21, 2024

जिन लोगों के घर में इस दिशा में होता किचन, हमेशा भरा रहता है उनका भंडार

Jayanti Jha

​वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को घर की सही दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

घर की रसोई दक्षिण पूर्व यानी अग्नि कोण में होना उत्तम माना जाता है।

Credit: Social

रसोई घर में स्लैब या बर्तन रखने की अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए।

Credit: Social

कभी भी रसोईघर के ठीक सामने शौचालय नहीं होना चाहिए।

Credit: Social

दक्षिण, उत्तर और पश्चिम दिशा की तरफ भी मुख करके भोजन नहीं बनाना चाहिए।

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र ​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का किचन हमेशा अग्नि कोण में होना चाहिए, यानी पूर्व-दक्षिण दिशा में।​

Credit: Social

माना जाता है कि इस दिशा में खाना बनाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

Credit: Social

किचन के वास्तु में मुख्य तौर पर चूल्हा अग्नि कोण की दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार किचन में लगी खिड़की पूर्व दिशा में होनी चाहिए ।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: पढ़ने में बहुत तेज होते हैं इस मूलांक के जातक, पाते हैं अपार सफलता