Jan 16, 2023

जनवरी 2023 में इस राशि वालों को शनि साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति!

लवीना शर्मा

साढ़ेसाती से मुक्त होगी ये राशि

17 जनवरी 2023 में धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मिल जाएगी मुक्ति।

Credit: twitter

अच्छे दिन होंगे शुरू

शनि साढ़े साती से मु्क्ति पाते ही इस राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे जो काम आपके साढ़ेसाती की वजह से रूके थे वो पूरे होंगे।

Credit: iStock

आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा। करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

Credit: iStock

पारिवारिक जीवन में आएंगी खुशियां

धनु जातकों की पारिवारिक लाइफ भी अच्छी रहेगी। परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

Credit: iStock

बिजनेस में मिलेगी तरक्की

साढ़ेसाती से मुक्त होते ही बिजनेस में भी तरक्की मिलेगी। तगड़ा मुनाफा होने के योग हैं।

Credit: twitter

इस राशि पर शुरू होगी साढ़ेसाती

17 जनवरी को जहां एक तरफ धनु वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी वहीं दूसरी तरफ मीन वालों पर ये दशा शुरू हो जाएगी।

Credit: twitter

इन पर शुरू होगी शनि ढैय्या

शनि के कुंभ में जाते ही कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: 2023 में Shani इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान, करेंगे मालामाल!

Find out More