Jun 14, 2024

विदुर से भी तेज दिमाग के होते हैं इस मूलांक के जातक, राजनीति में देते हैं सबको मात

Jayanti Jha

​अंक ज्योतिष​

अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक मूलांक माने गए हैं। मूलांक से व्यक्ति के स्वभाव का बारे में बताया गया है।

Credit: Social

मिथुन संक्रांति

अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर मूलांक निकाले जाते हैं।

Credit: Social

लिंगराज मंदिर

​अंक ज्योतिष​

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 या फिर 28 तारीख को होता है। वो 1 मूलांक के जातक होते हैं।

Credit: Social

​​मूलांक 1 ​

​मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है। सर्य देव की कृपा से इस मूलांक के लोगों स्वभाव बहुत ही प्रभावशाली होता है।​

Credit: Social

ज्योतिष अनुसार इस मूलांक के लोगों में नेतृत्व करने की क्षमता बहुत अच्छी होती है।

Credit: Social

इस मूलांक के जातक स्वाभिमानी होते हैं। कम उम्र से ही इन्हें लोकप्रियता हासिल हो जाती है।

Credit: Social

इन्हें अनुशासन में रहना काफी पसंद होता है। इनकी राजनीति बहुत अच्छी होती है।

Credit: Social

ये कोई भी काम सोच विचार के करते हैं। ये लोग अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहते हैं।

Credit: Social

मूलांक 1 वालों का सामाजिक दायरा काफी अच्छा होता है।

Credit: Social

मूलांक 1 वाले जातक राजनीति में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस रंग का रत्न धारण करते हैं शाहरुख खान, हारे हुए व्यक्ति को भी दिला दे जीत