Jul 9, 2024

इन राशिवालों के नहीं पहना चाहिए नीलम, फायदे की जगह होगा नुकसान

Jayanti Jha

ज्योतिष में नीलम रत्न को बहुत ही ताकतवर और शक्तिशाली माना गया है।

Credit: Scoial

दक्षिण दिशा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह रत्न राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है।

Credit: Scoial

मेष राशि

मेष राशि के जातक को नीलम रत्न नहीं धारण करना चाहिए। इसे धारण करने से आपको नुकसान हो सकता है।

Credit: Scoial

कर्क राशि के जातक को कभी भी नीलम रत्न नहीं धारण करना चाहिए। इनको आर्थिक नुकसान हो सकता है।

Credit: Scoial

मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि, के जातकों के लिए नीलम धारण कर सकते हैं।

Credit: Scoial

कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार ही नीलम रत्न को धारण करना चाहिए।

Credit: Scoial

​​ज्योतिष शास्त्र​

​ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि राहु और शनि मंगल कुंडली के छठवें भाव में होता है तो नीलम नहीं पहनना चाहिए।​

Credit: Scoial

नीलम धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिष से सलाह अवश्य लें।

Credit: Scoial

शनि की अगर सूर्य के साथ युति है तो उस समय नीलम रत्न धारण करना चाहिए।

Credit: Scoial

Thanks For Reading!

Next: ऐसे लोगों के पास कभी नहीं टिकता पैसा, जीवनभर रहते हैं परेशान