पापमोचिनी एकादशी डेट, मुहूर्त और व्रत पारण टाइम

Mar 17, 2023

By: लवीना शर्मा

पापमोचिनी एकादशी 2023 कब है

इस साल ये एकादशी व्रत 18 मार्च को रखा जाएगा। इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

Credit: google

क्या है पापमोचिनी एकादशी

जैसा की नाम से ही पता चलता है ये सभी पापों का नष्ट करने वाली एकादशी है। इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को अपने बड़े से बड़े पापों से छुटकारा मिल जाता है।

Credit: google

पापमोचिनी एकादशी 2023 मुहूर्त

इस एकादशी तिथि की शुरुआत 17 मार्च की दोपहर 2 बजकर 6 मिनट से हो जाएगी और इसकी समाप्ति 18 मार्च को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर होगी। पापमोचिनी एकादशी व्रत की पूजा 18 मार्च को की जाएगी।

Credit: google

पापमोचिनी एकादशी 2023 व्रत पारण समय

व्रत पारण 19 मार्च को किया जाएगा। इसका समय सुबह 6:27 बजे से 8:51 बजे तक रहेगा।

Credit: google

पापमोचिनी एकादशी व्रत के फायदे

इस एकादशी व्रत को करने से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

Credit: google

पापमोचिनी एकादशी का महत्व

इस एकादशी व्रत को करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं भगवान विष्णु की विशेष कृपा आजीवन बनी रहती है।

Credit: google

पापमोचिनी एकादशी के उपाय

इस एकादशी पर जरूरतमंदों को कुछ न कुछ दान जरूर करें। गरीबों को भोजन कराएं।

Credit: google

Thanks For Reading!

Next: इस चैत्र नवरात्रि करें ये उपाय, मां अंबे खुशियों से भर देंगी आपकी झोली

Find out More