Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से बनते हैं सरकारी नौकरी के योग, मिलता है मान- सम्मान

Feb 16, 2024

Jayanti Jha

हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई रहस्य छुपा होता है।

Credit: Social

हाथ की कुछ रेखाएं मनुष्य की नौकरी य व्यापार की भी जानकारी देता है।

Credit: Social

यदि व्यक्ति की हथेली के बीचों बीच एक खास चिन्ह बना हो तो वह राजयोग का भोगी होती है।

Credit: Social

​सूर्य रेखा​

​यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा गुरु पर्वत की ओर जा रही हो तो ऐसा व्यक्ति एक बड़ा सरकारी अधिकारी बनता है।​

Credit: Social

​बुध पर्वत​

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत पर त्रिभुज की आकृति बन रही हो तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है।

Credit: Social

​ शाखा रेखा​

यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा से शाखा रेखा निकलती हुई बृहस्पति पर्वत की ओर जा रही हो तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावनाएं रहती हैं।

Credit: Social

​भाग्य रेखा​

यदि भाग्य रेखा, जीवन रेखा को काटे और गुरू- शनि पर्वत के बीच से निकले तो ऐसे जातकों को भी सरकारी नौकरी मिलती है।

Credit: Social

​सूर्य पर्वत​

किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है तो उस व्यक्ति में कौशल और निपुणता भरी रहती है।

Credit: Social

​​हृदय रेखा​

​किसी व्यक्ति की हृदय रेखा के शुरू में गुरु पर्वत के निकट त्रिशूल बना है तो वह राजयोग भोगता है।​

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं ये खास पौधा, बिजनेस में होगी चांदी ही चांदी

ऐसी और स्टोरीज देखें