Dec 2, 2022
By: लवीना शर्माभाग्य रेखा कलाई के ऊपर से शुरू होकर शनि पर्वत यानी हाथ की बीच वाली उंगली के निचले भाग तक जाती है।
Luck Line आपकी किस्मत का हाल बताती है। साथ ही ये आपकी आर्थिक स्थिति की भी जानकारी देती है।
अगर हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर सीधे बिना कटे शनि पर्वत तक पहुंच जाती है तो ऐसे लोगों का भाग्य काफी प्रबल होता है। ये लोग लाइफ में खूब पैसा कमाते हैं।
जिनके हाथ में भाग्य रेखा बिल्कुल स्पष्ट होती है वो लोग लग्जरी लाइफ जीते हैं इनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होती। खासतौर से इनकी किस्मत शादी के बाद एकदम से चमक जाती है।
अगर भाग्य रेखा शनि पर्व पर पहुंचकर दो भागों में बंट जाए और भाग्य रेखा की एक शाखा तर्जनी उंगली के नीचे तक पहुंच जाए तो ऐसा व्यक्ति दानी और परोपकारी स्वभाव का होता है।
जिन लोगों की भाग्य रेखा का अंतिम सिरा ऊपर की तरफ झुका हुआ होता है ऐसे लोग सुख जीवन जीते हैं। इन्हें लाइफ में सभी चीजें आसानी से मिल जाती है।
बेहद ही कम लोगों के हाथ में दो भाग्य रेखा देखने को मिलती है। ऐसे लोग किस्मत के काफी धनी माने जाते हैं।
यदि आपकी हथेली पर भाग्य की दो रेखाएं हों जिनमें से कोई एक रेखा चंद्र पर्वत से शुरू होकर हृदय रेखा पर समाप्त हो जाए तो ऐसे लोग किस्मत के बेहद धनी माने जाते हैं।
जिन लोगों की भाग्य रेखा दोहरी होती है वे जातक अपने जीवन में सफल होते हैं। इनके आय के दो स्रोत होते हैं। ऐसा भी देखा जाता है कि ये लोग लॉटरी में भी भाग्यशाली होते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स