Feb 5, 2024

Palmistry : हथेली में है इस तरह की रेखाएं, तो कम में उम्र में बन सकते हैं करोड़पति!

Jayanti Jha

जिनके हाथ में ये रेखा स्पष्ट और गहरी होती है वो बेहद ही किस्मत वाले माने जाते हैं।

Credit: Social

हाथ में कई तरह की रेखाएं होती हैं जो हमारे जीवन के बारे में बताती हैं।

Credit: Social

​भाग्य रेखा​

​इन्हीं रेखाओं में से एक रेखा होती है भाग्य रेखा। ये रेखा हथेली में मणिबंध से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत तक जाती है।​

Credit: Social

​हस्तरेखा शास्त्र​

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ में मौजूद रेखाएं और निशान व्यक्ति की किस्मत बनाती भी हैं बिगड़ती भी हैं।

Credit: Social

​ जीवन रेखा गोल​

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर हथेली में जीवन रेखा गोल है और शुक्र पर्वत पर तिल हो तो यह स्थिति बहुत शुभ मानी जाती है।

Credit: Social

​भाग्य रेखा​

अगर व्यक्ति की हथेली भारी हो और सभी ग्रह उन्नत हों। साथ ही भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर शनि पर्वत तक जा रही हो।

Credit: Social

हथेली के सभी पर्वत उठे हुए हैं तो व्यक्ति की किस्मत 25 साल के होने के बाद चमक उठती है ।

Credit: Social

अगर भाग्य रेखा का आखिरी सिरा थोड़ा झुका हुआ हो तो इसका मतलब है कि आपका जीवन खुशहाल रहेगा।

Credit: Social

​करियर में तरक्की ​

जिन लोगों की भाग्य रेखा रिंग फिंगर की तरफ जा रही हो तो ऐसे लोगों को करियर में तरक्की दूसरों के सहयोग से मिलती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: पांच मूलांक वाले लड़कों को मिलती है ऐसी लड़कियां, समाज में बढ़ाती हैं मान