Jan 14, 2024

श्री जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर बन रहा पुरी रेलवे स्टेशन, फोटो देख चौंधिया जाएंगी आंखें

Varsha Kushwaha

अयोध्या रेलवे स्टेशन की तरह उड़ीसा के पुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

Credit: Times-Now-Navbharat

Republic Day Prade Ticket

ये जुलाई 2025 तक पूरा होगा। ये रेलवे स्टेशन बहुत खास होने वाला है। आइए जानें...

Credit: Times-Now-Navbharat

Beating Retreat 2024 Ticket Booking

इस रेलवे स्टेशन को कलिंगा आर्किटेक्टचर के अनुसार डिजाइन किया गया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस रेलवे स्टेशन में एक यात्रियों के लिए एयरपोर्ट में मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

नामी गिरामी खाने के बैंड से लेकर शॉपिंग ब्रांड मिल जाएंगे।

Credit: Times-Now-Navbharat

पुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है।

Credit: Times-Now-Navbharat

रेलवे स्टेशन की लाइटिंग, पार्किंग के साथ यात्रियों के लिए LED भी लगाए जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

पुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 161 करोड़ की लागत के साथ किया जा रहा है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस रेलवे स्टेशन में आपको राजमहल या फिर श्री जगन्नाथ मंदिर में आने जैसा अनुभव महसूस होगा।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: Astro Tips: पर्स में ना रखे ये चीजें, माता लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज!