Jun 9, 2024

Numerology: सूर्य की तरह चमकती है इस मूलांक के जातक की किस्मत, पाते हैं मान-सम्मान

Jayanti Jha

मूलांक से हर व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है।

Credit: Social

Budh Ast 2024

अंक ज्योतिष में हर एक मूलांक की खूबियां और खामियां दोनों बताई गई हैं।

Credit: Social

नीलम रत्न फायदे

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ हो। उनका मूलांक 1 होता है।

Credit: Social

इस मूलांक का स्वामी सूर्य है और सूर्य को ग्रहों का राजा भी माना जाता है।

Credit: Social

मूलांक 1 वाले लोग अपने काम को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय लेते हैं।

Credit: Social

मूलांक 1 वाले लोग बहुत बफदार होते हैं। इनके ऊपर सदा सूर्यदेवता की कृपा बनी रहती है।

Credit: Social

मूलांक 1 के लोग बहुत दूरदर्शी होते हैं। ये लोग बहुत ही सोच समझकर किसी काम को करते हैं।

Credit: Social

इस मूलांक के लोग स्वाभिमानी, अति महत्वाकांक्षी और देखने में बहुत सुंदर होते हैं।

Credit: Social

मूलांक 1 वाले लोग खुद को पहली प्राथमिकता देते हैं। इसके साथ ही ये पैसा बहुत कमाते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: गरीब को भी अमीर बना देती हैं नीम करोली बाबा की ये खास बातें