Apr 25, 2024

Numerology: करियर में खूब ऊंचाईयां छूते हैं इस मूलांक के जातक, जानें खासियत

Jayanti Jha

​​​अंक ज्योतिष शास्त्र​

​अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक से हर व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है।​

Credit: Social

अंक ज्योतिष में मुख्य रूप से 1 से 9 अंक का उपयोग किया जाता है जिसे मूलांक कहते हैं।

Credit: Social

मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है और इसे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है।

Credit: Social

1 मूलांक

​इस मूलांक के लोग दॄढ़ निश्चयी होते हैं और इन लोगों में नेतृत्त्व करने की अदभुत क्षमता होती है।​

Credit: Social

इस मूलांक का स्वामी सूर्य होता है जिसे ग्रहों का राजा कहा जाता है।

Credit: Social

मूलांक 1 के ज्यादातर लोग अपनी मेहनत और क्षमता से सरकारी नौकरी हासिल करते हैं।

Credit: Social

​प्रेरणा का स्रोत ​

​इस मूलांक के लोग दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।​

Credit: Social

मूलांक 1 वाले लोग कभी-कभी अहंकारी और जिद्दी भी हो जाते हैं।

Credit: Social

यह लोग कुछ फैसले बहुत जल्दबाज़ी में कर लेते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: May Born People: मई में जन्में लोग होते हैं बहुत ही पैसे वाले, जानें क्या होती है खासियत