Apr 23, 2024

Numerology: इस मूलांक के लोग होते हैं पैसों के मामले में लकी, जानें खासियत

Jayanti Jha

​​ज्योतिष शास्त्र

​ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपका भविष्य कैसा रहेगा, यह मनुष्य की जन्म की तारीख के मूलांक तय करते हैं।​

Credit: Social

​मूलांक 9​

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है।

Credit: Social

इस मूलांक के स्वामी मंगल ग्रह हैं, मूलांक 9 के जातकों का कैसा स्वभाव और भविष्य होता है।

Credit: Social

मूलांक 9 वालों का जीवन संघर्षों से भरा होता है। ये लोग स्वाभिमानी होते हैं।

Credit: Social

कहा जाता है कि मूलांक 9 वाले बोलने में माहिर होते हैं।

Credit: Social

ये लोग शरीर से मजबूत और ऊर्जावान होते हैं। ये साहसी और निडर होते हैं।

Credit: Social

​​मूलांक 9 ​

​मूलांक 9 वाले जोखिम उठाने वाले व्यापारों में अधिक देखे गए हैं। ये इंजीनियर, डॉक्टर के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं।​

Credit: Social

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 09 के लिए लाल, गुलाबी रंग शुभ माना जाता है।

Credit: Social

अपने साहस के दम पर यह मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का भी डटकर सामना करते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Name Astrology: इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां होती हैं किस्मत की धनी, जानें खासियत

Find out More