Apr 1, 2024
Numerology: छोटी सी उम्र में शोहरत हासिल करते हैं इस मूलांक के लोग, जानें खासियत
Jayanti Jhaज्योतिष विद्या कहती है कि मूलांक का हमारे जीवन में काफी खास महत्व है।
अंकज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 को काफी भाग्यशाली माना गया है।
ऐसे व्यक्ति जिनका जन्म महीने की 7, 16 और 25 तारीख को होता है।
उनका मूलांक 7 बनता है। अंकज्योतिष के मुताबिक ऐसे लोग काफी सौभाग्यशाली होते हैं।
अपने जीवन में ये लोग खूब दौलत और शोहरत कमाते हैं। कामयाबी सदा इन लोगों के साथ रहती है।
मूलांक 7 को काफी भाग्यशाली माना गया है, जिस किसी भी व्यक्ति का मूलांक 7 होता है।
उसे जीवन में खूब सफलता मिलती है। इस अंक को प्रसन्नता का भी कारक माना गया है।
संख्या 7 का हमारे इस जगत के साथ अनोखा रिश्ता है।
7 मूलांक के लोग जीवन में खूब सारा धन अर्जित करते हैं।
Thanks For Reading!
Next: Jaya Kishori : जया किशोरी के इन बातों में छिपा है जीवन का सार, यहां पढ़ें अनमोल विचार
Find out More