Mar 2, 2024

Numerology: इस तारीख के जन्मे लोगों का वैवाहिक जीवन होता है सुखमय

Jayanti Jha

हर व्यक्ति का जीवन किसी न किसी अंक से जुड़ा हुआ है।

Credit: Social

इसकी गणना 1 से 9 तक होती है, जो जन्म की तारीख से तय होता है।

Credit: Social

मूलांक 2 वाले लोगों का स्वामी ग्रह चंद्रमा है।

Credit: Social

इस मूलांक के लोगों को मेहनत के आधार पर नौकरी, व्यापार या शिक्षा में सफलता मिलेगी।

Credit: Social

मूलांक 2 वाले व्यक्तियों को स्वतंत्रता पसंद होती है।

Credit: Social

इस मूलांक वाले लोगों के स्वास्थ्य में मांसपेशियों और पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

Credit: Social

​मूलांक 2​

अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के लोग बहुत हिम्मती होते हैं। यह लोग विपरीत परिस्थितियों में भी बिल्कुल परेशान नहीं होते हैं।

Credit: Social

​मृदुभाषी ​

​इस मूलांक के लोग अच्छी छवि वाले और मृदुभाषी होते हैं। इन लोगों में राजनेता बनने के अच्छे गुण होते हैं।​

Credit: Social

​इन लोगों का वैवाहिक जीवन बहतु सुखयम होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Ratna Shastra: करियर में सफलता पाने के लिए धारण करें ये खास रत्न