Apr 19, 2024

Numerology: बहुत ही धनवान होते हैं इस तारीख के जन्मे लोग, जानें कैसा होता है स्वभाव

Jayanti Jha

​​अंक ज्योतिष ​

​अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्म की तारीख से व्यक्ति के स्वभाव, करियर के बारे में पता लगाया जाता है।​

Credit: Social

जिनका जन्म किसी भी माह की 1 तारीख को होता है, उनका लकी नंबर 1 होता है।

Credit: Social

अंक 1 वाले व्यक्ति रचनात्मक, सकारात्मक, सोच वाले और नेतृत्व क्षमता के धनी होते है।

Credit: Social

1 तारीख को जन्म लेने वाले लोग पायलट, डॉक्टर, इंजीनियर, लेखक या सरकारी अफसर बनते हैं।

Credit: Social

कहा जाता है कि इस दिन जन्मी महिलाओं की संगीत कलाओं के प्रति गहरी रुचि होती है।

Credit: Social

1 मूलांक के जातक

​ऐसे लोगों में अनुशासन और जोश कूट-कूट कर भरा होता है। इन्हें खुद का काम करना या बॉस बनना पसंद होता है।​

Credit: Social

पढ़ाई लिखाई में तेज होते हैं। इसके साथ ही अन्य एक्टिविटीज में भी भाग लेते हैं।

Credit: Social

इस अंक वालों के लिए रविवार और सोमवार विशेष लाभ देने वाले दिन है।

Credit: Social

इस अंक के लोग बाहर से जितने रूखे और कड़क होते हैं अंदर से उतने ही नरम दिल होते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: भीष्म पितामह के तीर से बची थी पांडवों की जान, दुर्योधन ने दिया था वरदान