Mar 14, 2024

Numerology: मूलांक 6 की जातक हैं आलिया भट्ट, जानिए क्या होती इनकी खासियत

Jayanti Jha

​मूलांक 6​

​आलिया भट्ट का जन्मदिन 15 मार्च को होता है। इस दिन जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 6 होता है।​

Credit: Social

अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक मूलांक माने गए हैं। संख्या को जोड़कर मूलांक ज्ञात किया जाता है।

Credit: Social

इसी तरह किसी भी महीने की 06, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 06 होता है।

Credit: Social

अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 6 के प्रतिनिध ग्रह शुक्र हैं।

Credit: Social

अंक ज्योतिष में माना गया है कि मूलांक 06 के जातक बहुत-ही आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं।

Credit: Social

​मान-सम्मान कमाते हैं​

मूलांक 06 के जातक समाज में खूब मान-सम्मान कमाते हैं। इसके साथ-ही यह लोग बहुत हंसमुख स्वभाव के होते हैं।

Credit: Social

यह लोग बहुत-ही मेहनती भी होते हैं और अपनी मेहनत के बल पर ही जीवन में सफलता हासिल करते हैं।

Credit: Social

​कला प्रेमी​

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 के लोग विश्वसनीय और शांति प्रिय होने के साथ-साथ कला प्रेमी भी होते हैं।

Credit: Social

​खूब धन कमाते हैं​

​मूलांक 6 के लोग अपने प्रयासों से अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं तथा खर्च करने के भी शौकिन होते हैं।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Chanakya Niti: इन लोगों के पास कभी नहीं रुकता पैसा, धन की कमी से रहते हैं परेशान

Find out More