Dec 21, 2023

New Year 2024:नये साल से पहले घर से हटा ले ये 4 चीजें,तरक्की के खुलेंगे रास्ते

Jayanti Jha

जल्द ही नये साल की शुरुआत होने वाली है। नया साल नई उमंग लेकर आता है।

Credit: Social

​हर किसी की इच्छा होती है कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए।

Credit: Social

नए साल में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं।

Credit: Social

नये साल में तरक्की हासिल करने के लिए घर से कुछ चीजों को हटाना जरूरी होता है।

Credit: Social

यदि आप नये साल पर घर से कुछ चीजों को हटाते हैं,तो आपकी तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं।

Credit: Social

अगर आपके घर में कोई खराब या बंद घड़ी पड़ी है तो नया साल आने से पहले इसे घर से हटा दें।

Credit: Social

साल 2024 के आने से पहले घर में पड़े पुराने या टूटे जूते-चप्पल बाहर कर दें।

Credit: Social

अगर आपके घर में लगे खिड़की या दरवाजे के कांच टूट गए हों तो उन्हें तुरंत हटा दें।

Credit: Social

​टूटा फर्नीचर​

अगर आपके घर में बहुत दिनों से कोई टूटा फर्नीचर जैसे मेज, सोफा या कुर्सी ऐसे हीं रखी है तो नया साल आने से पहले उसे अपने घर से बाहर कर दें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: घर की इस दिशा में रखेंगे क्रिसमस ट्री तो चमकेगी किस्मत, आएगी खुशहाली