नारियल के इन अचूक उपायों से चुटकी में दूर हो जाती हैं बाधाएं

Nov 17, 2022

By: कुलदीप राघव

नारियल है श्रीफल

नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है। कोई भी शुभ कार्य हो वह बिना नारियल के पूरा नहीं होता।

Credit: Istock

ग्रह दोष शांति

एक नारियल के दो भाग करके दोनों भागों में चीनी भर लें और जमीन में गाड़ दें। इससे ग्रह दोष शांत होते हैं।

Credit: Istock

मनोकामना होगी पूरी

मनोकमना पूर्ति के लिए जटाओं वाले नारियल को सिंदूर और तिल के तेल से रंगकर 7 दिन तक ‘ॐ ईं ह्रीं कं ह्रीं ईं ॐ’ का उच्चारण करें। सातवें दिन इस नारियल को बहा दें।

Credit: pixabay

संबंधों के टोटके

नारियल और कपूर में थोड़ा सा शहद मिलाकर नियमित माथे पर तिलक लगाने से संबंध मधुर रहते हैं।

Credit: pixabay

लक्ष्मी को प्रिय है नारियल

माता लक्ष्मी को उनका प्रिय फल नारियल चढ़ाकर उनकी कृपा पा सकते हैं। इससे तंगी दूर होगी।

Credit: pixabay

करें ये उपाय

नारियल को काले कपड़े में बांधकर घर के बाहर लटका दें। इससे नकारात्मक शक्तियां प्रभावी नहीं रहेंगी।

Credit: BCCL

बिजनेस में होगा लाभ

बृहस्पतिवार के दिन सवा मीटर पीले कपड़े में श्रीफल लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान भगवान विष्णु की मूर्ति पर चढ़ा दें। इससे बिजनेस में लाभ होगा।

Credit: BCCL

शनिदोष होगा दूर

सात शनिवार नदी में नारियल प्रवाहित करें और ॐ रामदूताय नम: मंत्र का जप करें। इससे शनिदोष दूर होता है।

Credit: pixabay

बीमारी होगी दूर

मंगलवार या शनिवार के दिन एक पानी वाला नारियल लेकर उसे बीमार व्यक्ति के ऊपर से 21 बार वारकर देवस्थान में चढा दें।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आ रही है शनि की ढैय्या, सावधान!

ऐसी और स्टोरीज देखें