बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी में दुल्हन को क्यों लगाया जाता है नारंगी सिंदूर?

Jan 14, 2023

By: लवीना शर्मा

सिंदूर शादीशुदा महिलाओं की पहचान होता है। हिंदू धर्म में महिलाएं शादी के बाद अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं।

Credit: iStock

नारंगी सिंदूर

आमतौर पर महिलाएं लाल रंग का सिंदूर लगाती हैं लेकिन बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी में नारंगी सिंदूर लगाया जाता है। नई दुल्हन की मांग इसी रंग के सिंदूर से भरी जाती है।

Credit: iStock

शुभ होता है नारंगी सिंदूर

नारंगी सिंदूर को भखरा कहा जाता है। ये बेहद शुभ माना जाता है। देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए भी नांरगी सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

इसलिए लगाया जाता है नारंगी सिंदूर

शादी में दुल्हन को सिंदूर सुबह के समय लगाया जाता है। नारंगी सिंदूर की तुलना सुबह होने के समय सूर्य की लालिमा से की गई है, जिसका रंग नांरगी होता है।

Credit: iStock

ये है मान्यता

नारंगी सिंदूर लगाने के पीछे ये मान्यता है कि जिस तरह सूरज लोगों की जिंदगी में नया सवेरा , खुशहाली और उमंग लाता है वैसे ही नारंगी सिंदूर भी दुल्हन की जिंदगी में खुशहाली लाता है।

Credit: iStock

भगवान हनुमान से है नाता

क्या आपने कभी सोचा है कि हनुमान जी की मूर्ति का रंग नारंगी क्यों होता है? इसके साक्ष्य सीधे रामायण में मिलते हैं।

Credit: iStock

माता सीता से जुड़ी है कथा

पौराणिक कथा के अनुसार एक दिन माता सीता मांग में सिंदूर भर रही थी। तभी हनुमान जी ने उनसें पूछा कि हे माता आप सिंदूर क्यों लगाती हैं। माता सीता ने कहा कि स्वामी श्रीराम की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए में सिंदूर लगाती हैं।

Credit: iStock

इसलिए नारंगी सिंदूर हनुमान जी का है प्रिय

ऐसा सुन हनुमान जी ने सोचा कि अगर थोड़ा सा सिंदूर लगाने से प्रभु को इतना लाभ है तो पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने से प्रभु श्रीराम अमर हो जाएंगे। उस दिन से हनुमान जी पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने लगे।

Credit: iStock

इसलिए नारंगी सिंदूर है खास

यही कारण है कि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शादी के दिन दुल्हन को नारंगी सिंदूर लगाया जाता है। नारंगी सिंदूर लगाने से पति की लंबी उम्र होने के साथ-साथ शादीशुदा जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन Birth Date वाले लोग जमीन-जायदाद के मामले में होते हैं सबसे लकी

Find out More