इस राशि पर शुरू होने जा रहा है शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण

लवीना शर्मा

Dec 8, 2022

Shani Sade Sati क्या है?

शनि साढ़े साती शनि की साढ़े 7 साल तक चलने वाली दशा को कहते हैं। इसके तीन चरण होते हैं।

Credit: google

शनि साढ़े साती के चरण?

शनि साढ़े साती के पहले चरण को उदय चरण, दूसरे चरण को शिखर चरण और तीसरे चरण को अस्त चरण के नाम से जाना जाता है।

Credit: google

शनि साढ़े साती का कष्टदायी चरण किस पर?

17 जनवरी 2023 में शनि राशि बदलेंगे। इस दिन से कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण शुरू हो जाएगा।

Credit: google

शनि साढ़े साती से किन्हें मिलेगी मुक्ति?

17 जनवरी 2023 में धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी।

Credit: google

किन पर शुरू होगी शनि साढ़े साती?

जनवरी 2023 से मीन वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इस राशि पर पूरे साल साढ़े साती रहेगी।

Credit: google

किस पर रहेगा साढ़े साती का आखिरी चरण?

2023 में मकर राशि के लोगों पर साढ़े साती का आखिरी चरण रहेगा। ये चरण पहले और दूसरे चरण से कम कष्टदायी होता है।

Credit: google

किन पर रहेगी शनि ढैय्या?

कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या रहेगी जबकि मिथुन और तुला वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी।

Credit: google

साढ़े साती से बचने के उपाय?

शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ जरूर करें। शनि देव से संबंधित चीजें जैसे काले जूते, काले कपड़े, काली दान, सरसों के तेल इत्यादि चीजों का दान जरूर करें।

Credit: google

शनि का रत्न?

शनि को मजबूत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

Credit: google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस राशि के हैं पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और ये नेता?

ऐसी और स्टोरीज देखें