Oct 2, 2023

Moonga Stone Benefits : मूंगा धारण करने से खुलती है किस्मत, जानें कब करें धारण

Jayanti Jha

​रत्नों​

रत्नों का हमारे जीवन में गहरा महत्व होता है। रत्न शास्त्र में राशि के अनुसार रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

Credit: Social

​​ज्योतिषों ​

​विभिन्न परेशानियों से निजात पाने के लिए नवरत्नों में से एक रत्न पहनने की सलाह ज्योतिषों द्वारा दी जाती है।​

Credit: Social

​मूंगा मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। जो कि एक गर्म ग्रह माना जाता है।

Credit: Social

नवरत्नों में मूंगा को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। अधिकतर लोग लाल मूंगा ही धारण करते हैं।

Credit: Social

​​​मेष राशि​

​मेष राशि वालों को मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष सलाह के बाद ही इस रत्न को धारण करना चाहिए।​

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूंगा पहनने से व्यक्ति को अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है।

Credit: Social

रत्न शास्त्र के अनुसार मूंगा धारण करने से व्यक्ति की बंद किस्मत का दरवाजा खुलता है।

Credit: Social

​मेडिकल​

जो लोग मेडिकल, इंजीनियर, तेल और गैस से जुड़े हुए व्यवसाय में हैं, उनके लिए भी मूंगा लाभकारी होता है।

Credit: Social

मूंगा पहनने से पहले, मंगलवार के दिन सुबह उसे कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Bhagavad Gita: भगवात गीता के ये अनमोल वचन, हर क्षेत्र में दिलाएंगे सफलता

Find out More