Feb 18, 2024

Mole On Palm: क्या आपके हथेली पर भी है तिल, तो जान लें इसका मतलब

Jayanti Jha

​सामुद्रिक शास्त्र ​

किसी भी व्यक्ति के शरीर पर कई जगह तिल होते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों पर मौजूद तिल का कोई न कोई मतलब जरूर होता है।

Credit: Social

सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य की हथेली पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Credit: Social

मान्यता है कि दाहिनी हथेली के ऊपरी हिस्से पर तिल को बहुत शुभ माना जाता है।

Credit: Social

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिनके अंगूठे पर तिल होता है वो लोग बहुत मेहनती होते हैं।

Credit: Social

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र पर्वत पर तिल होना शुभ नहीं माना जाता है।

Credit: Social

​वैवाहिक जीवन​

मान्यता है कि जिन लोगों की हथेली में शुक्र क्षेत्र पर तिल का निशान होता है, उन्हें वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Credit: Social

​चंद्रपर्वत ​

ज‌िनकी हथेली में चंद्रपर्वत पर त‌िल का ‌न‌िशान मौजूद होता है उनका मन अस्‍थ‌िर और अशांत रहता है।

Credit: Social

किसी भी व्यक्ति के हथेली पर तिल होता है तो ये सौभाग्य और धन का प्रतीक माना जाता है।

Credit: Social

यदि आपकी मध्यमा उंगली पर तिल है तो इसका मतलब आप बहुत भाग्यशाली हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips: स्टडी रूम में इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान, तरक्की में नहीं आएगी बाधा