Nov 9, 2022

हनुमान चालीसा में है ये 5 चमत्कारी चौपाई, होगी हर परेशानी दूर

दीपक पोखरिया

अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता

इस चौपाई को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। जीवन में शक्तियां प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का जाप विधिपूर्वक करना बेहद जरूरी है।

Credit: iStock

नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा

अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो उससे मुक्ति पाने के लिए इस चौपाई का लगातार जाप करना चाहिए। इससे आप ठीक हो जाएंगे और बीमारी आपसे दूर रहेगी।

Credit: iStock

विद्यावान गुनी अति चातुर, रामकाज करीबे को आतुर

ज्ञान, बुद्धि, विवेक और धन आदि की इच्छा रखने वाले जातक लगातार इस चौपाई का जाप करें। इस चौपाई का जाप करने से जातक को फायदा मिलेगा।

Credit: iStock

भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचंद्रजी के काज संवारे

अगर किसी शख्स को बार-बार किसी काम में असफलता या बाधाएं आ रही हैं, तो वह इस चौपाई को कम से कम एक माला जाप करें।

Credit: iStock

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे

इस चौपाई के लगातार जाप से प्रेत संबंधी सभी बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही व्यक्ति के मन में किसी तरह का भय नहीं रहता

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं ये साध्वी? जिनकी खूबसूरती और फैन फॉलोइंग के आगे बड़ी एक्ट्रेस भी हैं फेल