Apr 27, 2023

इन तीन बर्थ डेट वालों पर मां लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा

लवीना शर्मा

ज्योतिष अनुसार तीन ऐसी तारीख हैं जिनमें जन्मे लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है।

Credit: iStock

ये तारीख हैं 6, 15 और 24। इन तीनों तारीखों का मूलांक 6 होता है।

Credit: iStock

अंकज्योतिष अनुसार मूलांक 6 के स्वामी धन और वैभव के कारक शुक्र देव हैं।

Credit: iStock

इसलिए मूलांक 6 वालों के जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

Credit: iStock

शुक्र के प्रभाव से ही मूलांक 6 के जातक दिखने में आकर्षक होते हैं।

Credit: iStock

ये कला प्रेमी होते हैं और इनमें सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है।

Credit: iStock

मूलांक 6 के लोग हमेशा बन-ठनकर रहते हैं।

Credit: iStock

​इन्हें देखकर इनकी वास्तविक उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

Credit: iStock

मां लक्ष्मी की कृपा से इन्हें लाइफ में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

Credit: iStock

मूलांक 6 के लोग आभूषण या वस्त्रों से जुड़े व्यापार में खूब पैसा कमाते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे पहले इन्हें आया था माता वैष्णो का बुलावा, मां ने साक्षात् दिए थे दर्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें