काली मां के सामने करें ये छोटा-सा उपाय, बदल जाएगी तकदीर

By: लवीना शर्मा
Dec 28, 2022

कौन हैं मां काली

मां काली को सभी देवियों में सबसे शक्तिशाली देवी माना जाता है। इनकी उपासना से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं।

Credit: iStock

अगर दुश्मन कर रहा हो परेशान

दुश्मन को परास्त करने के लिए एक काले कागज पर लाल रंग की स्याही या सिंदूर से मां काली का नाम लिखें। फिर मां के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर उनके किसी भी सिद्ध मंत्र का जाप करें।

Credit: iStock

रुपए-पैसों की हो दिक्कत

जिन लोगों को रुपए-पैसों की दिक्कत है उन्हें ॐ नमो काली कंकाली महाकाली मुख सुन्दर जिह्वा वाली, चार वीर भैरों चौरासी, चार बत्ती पूजूं पान ए मिठाई, अब बोलो काली की दुहाई। मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे जीवन में समृद्धता आती है।

Credit: iStock

मुकदमे या कर्ज से छुटकारे के लिए

मुकदमे या कर्ज से छुटकारा पाने के लिए नौ दिन तक लगातार काली मां के सामने गुगुल की धूनी जलाएं।

Credit: iStock

शनि दोष से मुक्ति के लिए

शनिवार के दिन मां काली को सरसों का तेल, काले तिल और काली उड़द दाल चढ़ाने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है। इससे आपके बिगड़े काम फिर से बनने लगते हैं।

Credit: iStock

मुराद पूरी करने के लिए

शुक्रवार के दिन काली माता को काली चूनरी, चूढ़ी, बिछियां आदि अर्पित करें और उन्हें पांच तरह की मिठाई का भोग लगाएं। इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूर हो जाएंगी।

Credit: iStock

पापों से मुक्ति के लिए

पापों से मुक्ति पाने के लिए 11 या फिर 21 शुक्रवार लगातार काली जी के किसी भी मंदिर का दर्शन करें और अपने सामथ्र्य के अनुसार नारियल और फूल माला चढ़ाएं।

Credit: iStock

हमेशा मुसीबतें आती रहते हैं तो

अगर आप पर हमेशा मुसीबतें आती रहती हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाये विच्चै मंत्र का 108 बार जाप करें।

Credit: iStock

शत्रुओं की चाल से बचने के लिए

दुश्मनों की चाल को नाकाम करने के लिए नीम की पेड़ की टहनियों को जलाकर राख बना लें। फिर इस राख को काली मां के सामने एक काला कपड़ा बिछाकर उस पर रख दें। देवी मां की आरती करें और राख को भी आरती दिखाएं। अब इस कपड़े को बांधकर जमीन में दबा दें। इससे शत्रुओं से बचाव होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बुधवार को करें किन्नर से जुड़ा यह उपाय, हमेशा भरी रहेगी आपकी तिजोरी

ऐसी और स्टोरीज देखें