Lehsunia Ratan: हर कष्ट से मुक्ति दिलाता है ये खास रत्न, जानें कब करें धारण

Dec 26, 2023

Jayanti Jha

रत्न शास्त्र के अनुसार, हर एक रत्न का अपना एक महत्व और लाभ होता है।

Credit: Social

बेहद चमकीला दिखने वाले इस रत्न के बीच में बिल्ली की आंखों की तरह बनावट होती है।

Credit: Social

इसी कारण इसे अंग्रेजी में 'कैट्स आई (Cats Eyes) कहा जाता है।

Credit: Social

​रत्न शास्त्र​

रत्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की कुंडली में केतु की स्थिति कमजोर है, तो वह इस रत्न को धारण कर सकता है।

Credit: Social

लहसुनिया रत्न

रत्न शास्त्र के अनुसार इस रत्न को धारण करने से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

Credit: Social

कुंडली में केतु की अंतर या महा दशा चल रही हो, तो लहसुनिया रत्न पहनना लाभकारी होगा।

Credit: Social

अगर कुंडली में केतु के साथ सूर्य है, तो वह भी इस रत्न को धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

​बिजनेस में घाटा के लिए​

अगर किसी जातक को लगातार बिजनेस में घाटा हो रहा है, तो ज्योतिषी की सलाह लेकर लहसुनिया रत्न धारण किया जा सकता है।

Credit: Social

नजर दोष से बचने के लिए भी लहसुनिया रत्न धारण किया सकता है।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Chanakya Niti: मरते दम तक पत्नी अपनी पति को नहीं बताती ये 4 बातें, ये है वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें