Apr 10, 2023
इन जगहों पर भूलकर भी नहीं रखे लाफिंग बुद्धा
लवीना शर्मा
मान्यता अनुसार लाफिंग बुद्धा घर में रखने से खुशहाली, सुख, संपन्नता और समृद्धि आती है।
Credit: iStock
लेकिन अगर इसे सही जगह पर न रखा जाए तो ये आर्थिक तंगी का कारण भी बन सकता है।
Credit: iStock
लाफिंग बुद्धा की ऊंचाई 30 इंच से ज्यादा और साढ़े 32 इंच से कम ही होनी चाहिए।
Credit: iStock
लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति कभी भी रसोई, डायनिंग या बेडरूम में न रखें।
Credit: iStock
मूर्ति को कभी भी सीधे फर्श पर न रखें। मूर्ति को आंखों के स्तर पर रखना चाहिए।
Credit: iStock
मूर्ति को बिजली के आउटलेट, मोटर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के ऊपर रखने से बचें।
Credit: iStock
मूर्ति के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
Credit: iStock
लाफिंग बुद्धा को जूते की रैक के ऊपर कभी न रखें।
Credit: iStock
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ऐसे लगाएं जिससे इसका चेहरा मुख्य द्वार की तरफ रहे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Chanakya Niti: पुरुषों में इन खूबियों को देख दिल दे बैठती हैं महिलाएं
ऐसी और स्टोरीज देखें