लड्डू गोपाल जी को बाहर क्यों नहीं घुमाना चाहिए, इस मंदिर के पुजारी से जानें नियम

कुलदीप राघव

Jul 12, 2023

घर में रखते हैं लड्डू गोपाल

कृष्णजी को प्रेम करने वाले अपने घर में कृष्ण के बाल स्वरूप को विराजमान कराते हैं।

Credit: Pinterest/Istock

कब है कृष्ण जन्माष्टमी

लड्डू गोपाल को रखने के नियम

अक्सर लोगों को घर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा को रखने के सही नियम कायदे नहीं पता होते। जब भी घर में बाल गोपाल स्थापित करें तो विशेष नियम का जरूर ध्यान रखें।

Credit: Pinterest/Istock

लड्डू गोपाल को घुमाना चाहिए या नहीं

कुछ लोग घर में विराजे लड्डू गोपाल को अपने साथ सफर पर ले जाते हैं। क्या लड्डू गोपाल को सफर पर ले जाना सही है?

Credit: Pinterest/Istock

मंदिर के सेवादार से जानें

बांकेबिहारी मंदिर, वृंदावन के सेवादार नितिन सावंरिया गोस्वामी बताते हैं कि लड्डू गोपाल को रखने के क्या नियम हैं।

Credit: Pinterest/Istock

तय स्थान से ना हटाएं

बांकेबिहारी मंदिर, वृंदावन के सेवादार नितिन सावंरिया गोस्वामी कहते हैं कि ठाकुर जी को अपने घर में निमंत्रण देते हो और बांकेबिहारी में प्रसादी के बाद आप उन्हें स्थान देते हैं।

Credit: Pinterest/Istock

क्या है तर्क

उनक तर्क है कि जो स्थान आपने उन्हें दे दिया तो उन्हें वहां से ना हटाएं। उनके साथ घर में रिद्धि सिद्धि जैसे देवी देवता आते हैं और लड्डू गोपाल को घुमाने पर वह भी उनके साथ बाहर चले जाते हैं।

Credit: Pinterest/Istock

जहां हैं, वहीं रहने दें

अगर आपको घर में रिद्धि सिद्धि और लक्ष्मी जी का वास चाहिए तो उन्हें तय स्थान पर ही रहने दें।

Credit: Pinterest/Istock

बालक की तरह देखभाल

बाल गोपाल के शिशु रूप को घर में स्थापित करना मतलब नन्हे बालक को घर में रखना है।

Credit: Pinterest/Istock

कभी अकेला न छोड़ें

जिस प्रकार बालक को अकेला नहीं रहने देते, उसी तरह घर में बाल गोपाल को कभी अकेला न छोड़ें।

Credit: Pinterest/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सप्तऋषि कौन थे, विद्वान IAS-IPS भी नहीं बता पाते हैं इनके नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें