Krishna Janmashtami 2023: सपने में लड्डू गोपाल के आने का क्या है मतलब

Sep 4, 2023

Jayanti Jha

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव इस बार 6 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।

Credit: istock

जन्माष्टमी

​सोते वक़्त सपने हर व्यक्ति को आते हैं। चाहे वह व्यक्ति दिन में सो रहा हो या रात में सो रहा है।​

Credit: istock

आइए जानते हैं सपने में लड्डू गोपाल को देखने का क्या मतलब होतो है।

Credit: istock

​सपने में लड्डू गोपाल को मुस्कुराते हुए देखना

किसी भी आयु का व्यक्ति, स्त्री हो या पुरुष, बालक हो या बूढा, अगर वह सपने में लड्डू गोपाल को मुस्कुराते हुए देखना, बहुत ही शुभ माना जाता है।

Credit: istock

सपने में लड्डू गोपाल को झूला झूलते देखना

सपने में लड्डू गोपाल को झूला झूलते देखना का अर्थ यह है की आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने वाला है. आपके जीवन में आपको हर कदम पर सफलता प्राप्त होगी।

Credit: istock

सपने में लड्डू गोपाल की मू्र्ति को देखना

सपने में लड्डू-गोपाल की मूर्ति दिखाई दे, तो इसका मतलब यह है की व्यापार खूब बढ़ेगा, खूब-तरक्की होगी, और आप खूब लाभ कमाएंगे।

Credit: istock

सपने में लड्डू गोपाल को गुस्से में देखना

लड्डू गोपाल कभी नाराज नहीं होते लेकिन, फिर भी अगर आपने सपने में लड्डू गोपाल को नाराज या क्रोधित या गुस्से में देखा है, तो परेशान न हो. वे बाल रूप हैं, वे आप से किसी चीज़ की जिद कर रहे हैं।

Credit: istock

सपने में लड्डू गोपाल को दूध पिलाना

खुद के द्वारा सपने में लड्डू-गोपाल को दूध पिलाते हुए देखने का मतलब यह है की आपके घर में अन्न यानी भोजन की कभी भी कमी नहीं होगी।

Credit: istock

सपने में लड्डू गोपाल की पूजा करना

सपने में लड्डू गोपाल की पूजा करते हुए खुद को देखने का अर्थ यह है की आप उनकी पूजा में या सेवा में कुछ कमी रखी हुई है. उनकी सेवा दिल से करें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Krishna Janmashtami 2023: श्री कृष्णजी के चमत्कारी नाम, जिनका जाप करने से होगा कल्याण

ऐसी और स्टोरीज देखें