Jan 6, 2024
Jayanti JhaCredit: Social
Credit: Social
रामायण एक हिंदू महाकाव्य है जो लगभग 300 वर्ष पुराना है। पूर्वी एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया में रामायण के 30 से ज्यादा संस्करण हैं।
Credit: Social
20वीं सदी की शुरुआत में चीन के शिनजियांग प्रांत में सिल्क रोड के पूर्वी छोर पर एक पुरातात्विक स्थल दुनहुआंग की मोगाओ गुफाओं में रामायण के अंशों वाली 06 अधूरी पांडुलिपियां मिलीं
Credit: Social
Credit: Social
ये कन्या राम से विवाह कर लेती है। विवाह के बाद राम उसका नाम सीता रखते हैं। रावण की बहन फुरपाला चाहती है।
Credit: Social
तिब्बती रामायण में राम को रमण के तौर पर उद्धृत किया जाता है। जब राम हिरन के शिकार पर जाते हैं तो लक्ष्मण भी उनके पीछे जाते हैं।
Credit: Social
Credit: Social
जब राम और रावण का युद्ध होता है तो रावण अदृश्य हो जाता है। तब राम ने उसको क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुए अपने शरीर का कम से कम एक हिस्सा दिखाने की चुनौती देते हैं।
Credit: Social
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स