Dec 28, 2023

शृंगार करते समय रखें इन बातों का ध्यान, दाम्पत्य जीवन में रहेगी खुशहाली

Jayanti Jha

हिंदू शास्त्र में 16 शृंगार की सभी चीजों के खास धार्मिक महत्व बताए गए हैं।

Credit: Social

सनातन धर्म में सुहागिन स्त्रियों के लिए 16 शृंगार का बेहद महत्व होता है।​

Credit: Social

​काली चूड़ी सुहागिन के लिए अशुभ होती हैं इसलिए हमेशा लाल चूड़ी पहननी चाहिए।​

Credit: Social

सनातन धर्म में सुहागिन महिलाओं को लाल रंग की बिंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

Credit: Social

सुहागिन महिलाओं को कभी भी सूर्यास्त के बाद अपने बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए।

Credit: Social

​लंबा सिंदूर ​

हिंदू मान्यताओं के अनुसार जो सुहागिन स्त्री अपनी मांग में जितना लंबा सिंदूर भरेगी उसके पति की उम्र उतनी ही लंबी होगी।

Credit: Social

सनातन धर्म में मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी माना गया है।

Credit: Social

काले मोतियों से बना और पीले धागे में पिरोया हुआ मंगलसूत्र सबसे उत्तम माना जाता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: अमीर घरों में मुख्य द्वार के दायीं तरफ रखा होता है ये पौधा, धन की कभी नहीं होने देता कमी