Aug 5, 2024

बेड़रूम में इस दिशा में रखें ड्रेसिंग टेबल, वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता

Jayanti Jha

​​वास्तु शास्त्र​

​वास्तु शास्त्र में हर एक चीज रखने की सही दिशा में बताई गई है। इसके अनुसार सामान रखने से घर में तरक्की आती है। ​

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में घर की ड्रेसिंग टेबल की दिशा का विशेष स्थान बताया गया है।

Credit: Social

सही दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ती है।

Credit: Social

दक्षिण दिशा में क्या रखें

घर की ड्रेसिंग टेबल आपकी किस्मत बदल सकती है। इसको कभी भी गलत दिशा में नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

​ड्रेसिंग टेबल की सही दिशा​

यदि आप घर की इन दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल नहीं रख सकती हैं तो पूर्वोत्तर या पश्चिमोत्तर दिशाएं भी उपयुक्त होती हैं।

Credit: Social

घर की दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल कभी नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार शीशे से एक प्रकार की ऊर्जा हमेशा निकलती है।

Credit: Social

गोल आकृति को छोड़कर किसी भी आकृति का शीशा बेडरूम में लगाया जा सकता है।

Credit: Social

नए ड्रेसिंग टेबल में स्वास्तिक का निशान जरूर बनाएं। इससे सकारात्मकता आती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल, भरा रहेगा भंडार